गरियाबंद

नए एसपी ने संभाला पदभार
15-Oct-2024 2:34 PM
नए एसपी ने  संभाला पदभार

गरियाबंद, 15 अक्टूबर। निखिल अशोक कुमार राखेचा (आईपीएस) द्वारा गरियाबंद पुलिस एसपी के रूप में लिया पदभार, थाना छुरा, फिंगेश्वर, राजिम का किया निरीक्षण, समस्त थाना प्रभारी को लंबित अपराधों के निकल पर विशेष दिए निर्देश।

पदभार के दौरान थाना छुरा स्थित नवनिर्मित पुलिस अफसर मेस का किया उद्घाटन साथ ही जिले के समस्त राजपत्रित अधिकारी एवं थाना प्रभारियों का बैठक लेकर महिला संबंधी अपराध, साइबर फ्रॉड, चिट फंड, शरीर संबंधी अपराध, अवैध गांजा, शराब, रखते इस दौरान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक धीरेंद्र अधिकारी गरियाबंद निशा सिन्हा, अनुविभागीय अधिकारी मैनपुर बाजी लाल, लाइन डीएसपी गोपाल वैश्य, रक्षित निरीक्षक सनत कुमार ठाकुर एवं समस्त थाना प्रभारी उपस्थित रहे।
 


अन्य पोस्ट