गरियाबंद

'छत्तीसगढ़' संवाददाता
राजिम, 13 अक्टूबर। राजिम क्षेत्र में दो अलग-अलग घटनाओं में करंट की चपेट में आने दो लोगों की मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि जंगली सुअर के शिकार के लिए तार बिछाया गया था, जिसकी चपेट में युवक आ गया और उसकी मौके पर ही मौत हो गई, वहीं दूसरी घटना करंट की चपेट में आने से एक वृद्ध़ की मौत हुई है।
जानकारी के अनुसार ग्राम कुरूसकेरा निवासी अमन पटेल (25 वर्ष) शनिवार सुबह खेत की ओर गया था। युवक अपने खेत में लगे मोटर पंप को बंद करने जा रहा था। इस दौरान सुअर के शिकार के लिए खेत के मेड़ में बिछाए करंट के तार की चपेट में आया गया। जिससे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी। सूचना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।
वहीं दूसरी घटना ग्राम कौंदकेरा निवासी बलीराम साहू (60 वर्ष) शनिवार सुबह करीब 6-7 बजे अपने खेत गया हुआ है। खेत में कुछ काम करने के बाद घर लौटाने की तैयारी में था। बताया जा रहा है कि वह तार में करंट दौड़ रहा था। तभी तार को छुते ही बलीराम करंट की चपेट में आ गया और बेहोश होकर गिरने के बाद उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
घटना की जानकारी अन्य ग्रामीणों ने पुलिस और परिजनों को दी। सूचना के बाद राजिम पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई के बाद मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया।