गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 13 अक्टूबर। रायपुर पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के नेतृत्व में निजात अभियान के तहत जिले में अवैध नशे के खिलाफ जागरूकता कार्यक्रम आयोजित हो रहे हैं, वहीं अवैध नशे का कारोबार करने वालों पर ताबड़तोड़ कार्रवाई हो रही है। इसी कड़ी में गोबरा नवापारा थाना अंतर्गत नवापारा शहर समेत अनेक ग्रामों में पुलिस की टीम पहुंचकर नशे के खिलाफ जागरूक कर रहे हैं।
शुक्रवार को नगर के हाईस्कूल मैदान में आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम के दौरान नवापारा पुलिस द्वारा अभियान चलाया गया। इस दौरान भोपाल की सुप्रसिद्ध गायिका लक्ष्मी दुबे द्वारा भी रायपुर पुलिस के इस अभियान की प्रशंसा करते हुए लोगों को नशे के खिलाफ जागरूक किया गया।
इस अवसर पर पुलिस थाना गोबरा नवापारा से कुलेश्वर नागारची, खिलेंद्र पाटिल, रोहित ध्रुव समेत अन्य पुलिस की टीम ने नशे से होने वाले अपराध और खुद के साथ ही समाज को होने वाले नुकसान की जानकारी दी।