गरियाबंद

राजिम, 13 अक्टूबर। सामाजिक कार्यकर्ता रूपसिंग साहू के जन्मदिन के अवसर पर 14 अक्टूबर को सुबह 9.30 से शाम 5.30 बजे तक विभिन्न कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए युवा मित्र मंडल के अध्यक्ष मोतीराम निषाद, सचिव ओम प्रकाश साहू, उपाध्यक्ष रामाधार साहू ने बताया कि युवा मित्र मंडल द्वारा फिंगेश्वर के पास स्थित मांडव ऋषि आश्रम (बाबा कुटी) में स्वागत सम्मान और जन्मदिन कार्यक्रम आयोजित है।
सुबह 10 बजे गाय पूजन के साथ कार्यक्रम का शुभारंभ होगा। 10.30 बजे मॉडर्न ब्लड बैंक डॉ भीमराव अंबेडकर अस्पताल के तत्वाधान में रक्तदान शिविर प्रारंभ होगा, जो शाम 5 बजे तक चलेगा। इस दौरान श्री साहू 11 बजे नगर पंचायत फिंगेश्वर स्थित मां मौली माता मंदिर में पूजा अर्चना करेंगे। दोपहर 12 सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र फिंगेश्वर में मरीजों को श्रीफल वितरण करेंगे। इसके बाद निशुल्क स्वास्थ्य सेवा का शुभारंभ करेंगे। दोपहर 2.30 बजे दिव्यांग लोगों एवं पत्रकारों का सम्मान करेंगे। बताया कि इस दौरान छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाएगा।
युवा मित्र मंडल के सदस्यों ने बताया कि रक्तदान शिविर के लिए 150 से अधिक लोगों का पंजीयन किया जा चुका है। इसी तरह स्वास्थ्य शिविर में हड्डी रोग, जनरल सर्जन, स्त्री रोग, चर्म रोग व एमडी मेडिसिन बीपी शुगर, ईसीजी का निशुल्क उपचार किया जाएगा। स्वास्थ्य परीक्षण के लिए 120 से अधिक लोगों की पंजीयन किया जा चुका है।