गरियाबंद

जवारा विसर्जन
11-Oct-2024 7:52 PM
जवारा विसर्जन

गरियाबंद, 11 अक्टूबर। शुक्रवार को नौ दिन तक चले नवरात्र उत्सव का समापन ज्योत जवारा विसर्जन के साथ हो गया। शीतला मंदिर से ज्योत जवारा विसर्जन के लिए निकली। हजारों श्रद्धालु दर्शन के लिए शीतला मंदिर पहुंचे। साथ ही शहर के अलग-अलग मोहल्लों से भक्त ज्योत और जवारा विसर्जन करने के लिए निकले। तालाब में ज्योत जवारा का विसर्जन किया गया।


अन्य पोस्ट