गरियाबंद

कृषि साख सहकारी समिति को 26 लाख का लाभ हुआ
30-Sep-2024 2:52 PM
कृषि साख सहकारी समिति को 26 लाख का लाभ हुआ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 सितंबर।
प्राथमिक कृषि साख सहकारी समिति चंदना में 28 सितंबर को सत्र 2023-24 का वार्षिक आमसभा हुआ। किसानों को जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। समिति प्रबंधक कार्तिक राम साहू ने वित्तीय लेखा-जोखा की जानकारी दी। 

समिति को शुद्ध लाभ 26 लाख 18 हजार रुपए हुआ। संचित लाभ 44 लाख 9 हजार रुपए हुआ है। इस वर्ष 718 सदस्यों को शून्य प्रतिशत ब्याज में 4 करोड़ 71 लाख 32 हजार रुपए का ऋण वितरण किया गया। मुख्य अतिथि कुसुमलता तोषण साहू थीं। अध्यक्षता बंशीलाल देवांगन ने की। मौके पर सीपी साहू प्राधिकृत अधिकारी चंदना, सतीश साहू अंकेक्षक गरियाबंद, भारत साहू, डगेश्वर सोनकर, एमएफ खान, परमेश्वर निर्मलकर, धनीराम निषाद, भोलाराम साहू, डुमनलाल जोशी, कुंजलाल पटेल, सुभाष पाण्डे, नीतू साहू, पंकज वर्मा, भूपेन्द्र यादव, केशव साहू, संतोष पटेल, परमेश्वर साहू, व अन्य उपस्थित थे।
 


अन्य पोस्ट