गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
मैनपुर, 25 सितंबर। आयुष संचालक के निर्देश और जिला आयुष अधिकारी के मार्गदर्शन में हेल्थ एंड वैलनेस सेंटर मैनपुर दुर्गा मंच में निशुल्क आयुष रोग निदान शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर का शुभारंभ विधायक जनक ध्रुव ने पूजा-अर्चना व दीप प्रज्ज्वलित कर किया। शिविर में 245 मरीजों का निशुल्क इलाज व दवा का वितरण किया गया। शिविर में रोग प्रतिरोधक क्षमता बढ़ाने वाले काढ़े का वितरण भी किया गया, साथ ही, दिनचर्या और ऋतुचर्या से जुड़ी जानकारी भी दी गई। आयुष चिकित्सा पद्धतियों में आयुर्वेद, योग, प्राकृतिक चिकित्सा, यूनानी, सिद्धा, और होम्योपैथी शामिल हैं। बीपी, शुगर, हिमोग्लोबिन की जॉच भी की गई।
शिविर में विधायक जनकराम ध्रुव ने भी जांच करवाई और दवाई ली। विधायक ध्रुव ने कहा लोगों में आयुष होम्योपैथी के उपचार के प्रति विश्वास बड़ा है आज यहां जो निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया है निश्चित रूप से इससे क्षेत्र के लोगों को लाभ मिलेगा।
होम्योपैथी चिकित्सा अधिकारी डॉ सुमन बागची ने शिविर को संबोधित करते हुए कहा कि लोगों का झुकाव आयुर्वेद की ओर बढ़ रहा है जिसे दृष्टिगत रखते हुए शासन द्वारा विभिन्न योजना संचालित कर प्रत्येक व्यक्ति को निरोगी रखने की मंशा से छत्तीसगढ़ शासन कार्य कर रही है। शिविर में वात रोग, आमवत,उदर रोग,ज्वर, कास प्रतिश्यय, श्वास,अर्श, भगंदर, उच्च रक्तचाप, मधुमेह, स्त्री रोग, पाण्डु, नेत्र, कर्ण इत्यादि रोग का मौके पर ही इलाज किया गया। साथ ही साथ परहेज पर भी समझाइश दी गई। ऋतु अनुसार लोगों को खान पान आहार विहार दिनचर्या के बारे में जानकारी दी गई।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से डॉ. दीप्ति वर्मा, डॉ सुमन बागची डॉ विनोद कुमार ठाकुर डॉ राजकुमार कन्नौज बलाराम ध्रुव संतोषी ध्रुव धनसाय सोनवानी थानू राम पटेल रामकृष्ण ध्रुव गेंदु यादव मोहन सिंह कुशवाह सहित बड़ी संख्या में क्षेत्र के लोग शामिल हुए।