गरियाबंद

बहुदिव्यांग आवासीय विद्यालय के बच्चे पहुंचे जनदर्शन, बिना सब्जी के भोजन की शिकायत
25-Sep-2024 3:29 PM
बहुदिव्यांग आवासीय विद्यालय के बच्चे पहुंचे जनदर्शन, बिना सब्जी के भोजन की शिकायत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 25 सितंबर।
बहुदिव्यांग विशेष आवासीय विद्यालय के नाराज छात्र छात्राओं ने कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत करने पर मजबूर हुए। शिकायतकर्ता बच्चों ने बताया कि उन लोगों को पिछले दो दिनों से भोजन नहीं मिल पा रहा है। कभी सब्जी के बिना खाना पड़ता है तो कभी एक ही सब्जी के साथ जो गुणवत्ताहीन रहता है। कलेक्टर ने दिए जांच के निर्देश पर पहुंची संयुक्त कलेक्टर /एसडीएम।

दिव्यांग आवासीय विद्यालय के बच्चों ने मंगलवार को कलेक्टर जनदर्शन में दो दिनों से भोजन नहीं मिलने की शिकायत की हैं। ज्ञात हो कि गरियाबंद जिला मुख्यालय से लगे ग्राम कोकड़ी में विद्या निधि बहुदिव्यांग आवासीय विद्यालय एनजीओ संस्था के माध्यम से संचालित किया जा रहा है जिसमें वहा के बच्चों को पर्याप्त मात्रा में भोजन नहीं मिलने से नाराज छात्र-छात्राओं ने कलेक्टर जनदर्शन में शिकायत करने पर मजबूर हुए शिकायतकर्ता बच्चों ने बताया कि उन लोगों को पिछले दो दिनों से भोजन नहीं मिल पा रहा है कभी सब्जी के बिना खाना पड़ता है तो कभी एक ही सब्जी के साथ जो गुणवत्ताहीन रहता है।

वहीं संस्था के प्राचार्य ने बताया कि पिछले दो वर्षों से समाज कल्याण विभाग से कोई फंड आबंटित नहीं किया गया है जिसके कारण यह समस्या उत्पन्न हो रहीं हैं।
गरियाबंद कलेक्टर ने संयुक्त /एसडीएम राकेश गोलछा को जांच के लिए भेजा जहां संस्था के प्राचार्य व विद्यालय के बच्चों का बयान दर्ज कर जांच में लिया।
 


अन्य पोस्ट