गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-अभनुपर, 14 सितंबर। अभनपुर क्षेत्र में अज्ञात वाहन की चपेट में आने से बाइक सवार एक युवक की मौत हो गई है। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। फिलहाल पुलिस अज्ञात वाहन की तलाश में जुट गई है। जानकारी के अनुसार अभनपुर-धमतरी मार्ग पर ग्राम सातपारा के पास अज्ञात वाहन में बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक गोपाल साहू की सिर पर गंभीर चोट लगने की वजह से मौके पर ही मौत हो गई है। गोपाल कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम चटौद का रहने वाला था।
बताया जा रहा है कि युवक काम से अपने घर लौट रहा था। तभी ग्राम सातपारा के पास यह हादसा हो गया। घटना के बाद वाहन चालक गाड़ी लेकर फरार हो गया है। वहीं बाइक बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया है। घटना की सूचना राहगीरों ने पुलिस को दी। घटना की सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने युवक के शव को पोस्टमार्टम के लिए अभनपुर चीरघर भिजवा दिया। पुलिस अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ मर्ग कायम कर उसकी तलाश शुरू कर दी है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है।