गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 सितंबर। 8 सितंबर से 11 सितंबर 2024 तक बस्तर संभाग की मेजबानी में शालेय राज्य स्तरीय कराते चयन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जिसमें रायपुर संभाग के कोच सेंसई राजेश गिलहरी व मैनेजर वीना सिन्हा के मार्गदर्शन में शिवांश इंटरनेशनल स्कूल गोबरा नवापारा में अध्ययनरत उपासना साहू ने स्वर्ण पदक एवं पलनी विश्वकर्मा ने कांस्य पदक तथा शासकीय कन्या उच्च. माध्य. विद्यालय नवापारा में अध्ययनरत नेहा सतनामी ने कांस्य पदक प्राप्त किया।
प्रथम स्थान प्राप्त कर उपासना साहू ने अपना स्थान शालेय राष्ट्रीय स्तरीय कराते चयन प्रतियोगिता हेतु सुरक्षित किया हैं। छात्रा की इस उपलब्धि पर स्कूल के प्राचार्य चित्रकांत शर्मा, कन्या शाला की शाला विकास समिति अध्यक्ष अन्नपूर्णा देवांगन, प्राचार्या सरिता नाश्रे, शिक्षिका ईशा बंजारे, प्रियंका साहू, तोप सिंह ध्रुव, नवापारा सेजस शाला विकास समिति के अध्यक्ष सौरभ जैन, प्राचार्या संध्या शर्मा, शिक्षक शिव नंदन देवांगन, मंजु देवांगन, पालकगण सुनील साहू, संतोष वर्मा, हितेश साहू, दिनेश साहू, मनोज विश्वकर्मा, हेमलाल यदु आदि ने बधाई दी है।
बताया गया कि ये छात्राएं हरिहर शास. उच्च. माध्य. विद्यालय नवापारा में संचालित नवापारा कराते एकेडमी की नियमित छात्राएं है, जिसके संचालक सेंसाई राजेश गिलहरे है। उक्त कराते एकेडमी ने पूर्व में भी राष्ट्रीय स्तर के खिलाडिय़ों को निखारा है एवं अपनी बेहतर खेल कौशल तथा प्रदर्शन से जिला, राज्य व राष्ट्रीय स्तर जैसे विभिन्न स्तरों के कराते प्रतियोगिताओं में नवापारा नगर का नाम रौशन किया है।