गरियाबंद

सुदर्शन कुंज में ध्वजारोहण
17-Aug-2024 9:01 PM
सुदर्शन कुंज में ध्वजारोहण

गरियाबंद, 17 अगस्त। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर नगर के सुदर्शन जन सेवा समिति ने सुदर्शन कुंज में राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहरा कर हर्षोउल्लास के साथ स्वतंत्रता दिवस मनाया, ध्वजारोहण समिति के अध्यक्ष गिरीशदत्त उपासने ने किया, तत्पश्चात् उन्होंने कहा इस 78वें स्वतंत्रता दिवस पर हम सबको मिलकर उन स्वतंत्रता सेनानियों को नमन करना चाहिए जिनके संघर्ष और बलिदान से हमें आज आजादी मिली है और इस आजादी के लिए उनका जो बलिदान है वह आजीवन भुलाया नहीं जा सकता।

देश समाज के बीच रह कर समाज एवं देश के हित में कार्य कर भारत देश को विश्व गुरु बनाने के उद्देश्य से इस जीवन को जीना की उन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान का सम्मान होगा। इसके पश्चात सभी को प्रसाद वितरण किया गया उक्त कार्यक्रम में केशर कुमार निर्मलकर, सत्यप्रकाश मानिकपुरी, पूरन सिन्हा, डिगेश्वर साहू, चंद्रहास श्रीवास ; मानिक लाल साहू, भानुप्रकाश सिंह राजपूत, सनत पटेल, संतोष पटेल, होरिलाल, आदि उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट