गरियाबंद
सारिका साहू को पीएचडी
08-Aug-2024 3:30 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
नवापारा-राजिम, 8 अगस्त। सेठ फूलचंद अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय नवापारा राजिम के शिक्षा संकाय की सहायक प्राध्यापिका सारिका साहू ने मैट्स यूनिवर्सिटी रायपुर से पी. एच. डी की उपाधि प्राप्त की है। उनके शोध प्रबंध का विषय ‘‘छत्तीसगढ़ क्षेत्र में ओसीमम (तुलसी) प्रजातियों की विविधता और एंटीमाइक्रोबियल गतिविधियों’’ का अध्ययन रहा है। इनका शोधकार्य डॉ. भाग्यश्री देशपांडे, एसोसिएट प्रोफेसर मैट्स यूनिवर्सिटी के निर्देशन में हुआ है। उनकी उपलब्धि पर महाविद्यालय चित्रोत्पला शिक्षण समिति के अध्यक्ष मनमोहन अग्रवाल, उपाध्यक्ष रमेश पहाडिय़ा, डायरेक्टर भावना यश अग्रवाल, प्राचार्य डॉ. शोभा गावरी, उपप्राचार्य डॉ. मनोज मिश्रा, डॉ राजेंद्र गदिया, डॉ. धरणी राय, नयना पहाडिय़ा, चंद्रहास साहू एवं महाविद्यालय परिवार ने बधाई दी है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे


