गरियाबंद

नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, जांच शुरू, दो महीने पहले हुई थी शादी
28-Jul-2024 6:08 PM
नवविवाहिता की संदिग्ध मौत, जांच शुरू, दो महीने पहले हुई थी शादी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 28 जुलाई। राजधानी रायपुर के निजी अस्पताल में एक नवविवाहिता की मौत हो गई। मृतका गोबरा नवापारा की रहने वाली थी। महिला की दो महीने पहले मई में उमाशंकर बिंझेकर के साथ शादी हुई थी। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

जानकारी के अनुसार डोंगरगढ़ निवासी 19 वर्षीय आइसा बिंझेकर की शादी 10 मई 2024 को गोबरा नवापारा निवासी उमाशंकर बिंझेकर के साथ हुई थी। बताया जा रहा है कि नवविवाहिता के पेट में दर्द होने के बाद शुक्रवार को नवापारा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया था, हालत अचानक गंभीर होने के बाद रायपुर के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया। शुक्रवार रात 1 बजे महिला की मौत हो गई है।

नवविवाहिता की मौत के बाद परिजनों ने अस्पताल में जमकर हंगामा मचाया। मौत की खबर मिलने के बाद नवविवाहिता के परिजनों ने पुलिस से भी शिकायत की है।

मायके वालों ने ससुराल वालों पर शारीरिक और मानसिक रूप से प्रताडि़त करने का आरोप लगाया है। परिजनों ने अस्पताल में हंगामा किया। मामले की सूचना पर टिकरापारा पुलिस ने स्थिति को काबू में किया, वहीं परिजनों को समझाईश दी गई।

पुलिस ने तहसीलदार की उपस्थिति में पंचनामा के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। परिजनों का बयान लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति होगी स्पष्ट

मृतका के पति का कहना है कि आइसा के साथ घर परिवार में सभी अच्छे से रहते थे। उसके साथ मारपीट विवाद जैसा कुछ नहीं हुआ है। मायके वाले गलत आरोप लगा रहे हैं।

उन्होंने बताया कि दो दिन से आइसा के पेट में दर्द हो रहा था, तो उसे नवापारा के निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया था। जहां से स्थिति गंभीर होते देख रायपुर रेफर किया गया। र

ायपुर में इलाज के दौरान देर रात उनकी मौत हो गई।  डॉक्टर के अनुसार मृतका के बॉडी में पाईजन फैलना बताया गया है, लेकिन पीएम रिपोर्ट आने के बाद स्थिति स्पष्ट हो जाएगा।


अन्य पोस्ट