गरियाबंद

अग्निवीरों के नि:शुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के लिए आवेदन 31 तक आमंत्रित
19-Jul-2024 2:49 PM
अग्निवीरों के नि:शुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण के लिए आवेदन 31 तक आमंत्रित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 19 जुलाई। भारतीय थल सेना में अग्निवीर भर्ती हेतु माह अप्रैल 2024 में लिखित परीक्षा आयोजित की गयी थी। लिखित परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों के लिए 04 दिसम्बर 2024 से 12 दिसम्बर 2024 तक जिला रायगढ़ में शारीरिक दक्षता परीक्षा आयोजित की जायेगी। अभ्यर्थियों को नि:शुल्क शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दिया जायेगा। नि:शुल्क शारीरिक दक्षता परीक्षण प्राप्त करने के लिए सफल अभ्यर्थी अपना नाम, पता, मोबाइल नं. एवं अग्निवीर थल सेना का पंजीयन क्रमांक की जानकारी जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन कार्यालय में उपस्थित होकर एवं कार्यालय की ई-मेल आईडी एम्प्लॉयमेंट एक्सचेंज डॉट गरियाबंद एट द रेट जी मेल डाट कॉम पर दर्ज करा सकते है। ताकि शारीरिक परीक्षा की तैयारी के लिए नि:शुल्क परीक्षण प्रदान किया जा सके।


अन्य पोस्ट