गरियाबंद

पट्टे की मांग, एसडीएम कार्यालय में धरना
12-Jul-2024 2:37 PM
पट्टे की मांग, एसडीएम कार्यालय में धरना

 वार्डवासी बोल- पट्टा नहीं तो वोट नहीं

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 12 जुलाई। राजिम नगर पंचायत के वार्ड 12 और 13 में सैकड़ों वार्डवासी अपनी मांग को लेकर विधायक से मिलने पहुंचे। इन वार्डवासीयों की मांग है कि लगभग 50 वर्षों से अधिक समय से ये राजिम के निवासी है, लेकिन अभी तक आबादी पट्टा शासन से नहीं मिला है। जिससे इन्हें आवास योजना सहित अन्य योजनाओं का लाभ नहीं मिल पाता। आवासीय पट्टे की मांग को लेकर बुधवार को ये वार्डवासी तहसील कार्यालय पहुंचे और तहसील आफिस में धरने पर बैठ गए थे।

पट्टा नहीं तो वोट नहीं

वार्डवासियों ने बताया कि हर वर्ष चुनाव के समय नेता पट्टा देने का वादा करते हैं। उनकी बातों में आकर उन्हें वोट देते है फिर नेता जीतने के बाद 5 साल के लिए हमें भूल जाते है। उन्होंने बताया कि वो अपनी मांगो को लेकर जन प्रतिनिधियों से लेकर अधिकारियों तक गुहार लगा चुके है। लेकिन उनकी मांगों पर किसी ने अब तक ध्यान नही दिया।

 बिना पट्टा के उन्हें पीएम आवास, नल जल योजना सहित अन्य योजनाओं का कोई लाभ नहीं मिल पा रहा है और हम कच्चे मकान व झोपडिय़ों में गुजर बसर करने को मजबूर है। यही वजह है कि अब हम लोग आने वाले नगरीय निकाय चुनाव का बहिष्कार कर पट्टा नहीं तो वोट नहीं की बात कह रहे है। बुधवार को वार्डवासी कुलेश्वर साहू उपाध्यक्ष प्रतिनिधि नगर पंचायत राजिम, ओमप्रकाश आदिल, राकेश मंड्रे पार्षद वार्ड 13, नरेंद्र देवांगन, रवि देवांगन, राजेंद्र निषाद, रज्जू साहू, महेश वर्मा, कमलेश यादव, यशवंत यादव, गौतम निषाद, संजय निषाद, चंपालाल साहू, ठाकुर राम साहू, भूपेंद्र यादव सहित सैकड़ों लोगों ने एसडीएम कार्यालय का घेराव किया और पट्टे के लिए एसडीएम को ज्ञापन सौंपा।

एसडीएम अर्पिता पाठक ने इन्हें 15 दिवस के अंदर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया और कहा कि काबिज लोगों की जमीन के जांच उपरांत नियमत: उन्हे पट्टा देने का आश्वासन दिया।

विधायक से मिलने पहुंचे वार्डवासी

अपने पट्टे की मांग को लेकर गुरुवार को वार्डवासी राजिम विधायक रोहित साहू से मिलने पहुंचे। विधायक ने शालीनता से उनके साथ ही जमीन पर बैठ कर उनकी बातों को सुना और कहा कि आप लोगों के मांगों को शासन तक पहुंचाने का का प्रयास करूंगा। साथ ही पटवारियों की हड़ताल खत्म होने के बाद सर्वे करवाने का आश्वासन दिया।


अन्य पोस्ट