गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 जुलाई। ग्राम पंचायत पिपरौद के प्रा. शा. विद्या मंदिर में शाला प्रवेश उत्सव मनाया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में जनपद सदस्य कमलनारायण साहू मौजूद थे।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि कमलनारायण साहू ने शिक्षा का महत्व बताया तथा बच्चों को रोज विद्यालय आने के लिए प्रेरित किया गया। अतिथियों द्वारा बच्चों को मुँह मीठा कराया गया। नवप्रवेशी बच्चों का गुलाल लगाकर स्वागत किया गया। बच्चों को गणवेश व पुस्तक वितरण भी किया गया। शाला प्रवेश उत्सव पर न्यौता भोज विद्या मंदिर प्र.पा. हेमराज साहू एवं शिक्षक दीपक कुमार यादव की ओर से किया गा गया। जिसमें बच्चों को खीर, पूड़ी, मीठा खिलाया गया।
कार्यक्रम में धीरज कुमार साहू, घसिया राम साहू, संजय यादव, खेमन लाल साहू, लक्ष्मी साहू, उत्तरा साहू, हेमराज साहू, शिक्षकगण दीपक कुमार यादव, मानिकराम साहू, अंजू साहू, गोमती साहू, मिडिल स्कूल प्र.पा. मेघराज साहू, कन्या शाला के शिक्षक मनोज साहू, नंदू राम कंवर समेत स्कूली बच्चे उपस्थित थे।