गरियाबंद
नवापारा-राजिम, 9 जून। पुलिस ने एक गौ तस्कर को गिरफ्तार किया है। आरोपी 5 मवेशियों को पिकअप से ले जा रहा था, जिसे विश्व हिन्दू परिषद के कार्यकर्ता ने अपने साथियों के साथ पकडक़र पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस ने आरोपी पिकअप चालक को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई कर रही है।
जानकारी के अनुसार नवापारा शीतला पारा निवासी सुमीत सोनी विहिप का संयोजक है। गुरूवार को सुमीत को सूचना मिली कि ग्राम कठिया के पास पिकअप में अवैध रूप से कृषक पशु तस्करी की जा रही है। सूचना के बाद सुमीत अपने साथ धीरज साहू, मुकेश निषाद के साथ ग्राम कठिया के पास पहुंचे। जहां एक पिकअप वाहन सीजी 04 एमएफ 3795 में 3 गाय व 2 बछिया को ले जाया जा रहा था।
विहिप कार्यकर्ताओं ने पिकअप चालक अजय बंजारे (20 वर्ष) सिहावा का पकडक़र गोबरा नवापारा थाना लेकर आए और पुलिस कार्रवाई के लिए थाने के सुपुर्द कर दिया।
पुलिस ने मामले में आरोपी अजय बंजारे के विरुद्ध छत्तीसगढ़ पशु संरक्षण अधिनियम 4, 6, 10 के तहत् अपराध पंजीबद्ध कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है।


