गरियाबंद

कंसारी समाज ने मोहिनी एकादशी पर निकाली पालकी यात्रा
21-May-2024 3:15 PM
कंसारी समाज ने मोहिनी एकादशी पर निकाली पालकी यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 मई।
नगर के मध्य में विराजमान कंसारी समाज का गौरव, लोगों की धार्मिक आस्था, श्रद्धा व विश्वास का केंद्र सत्यनारायण मंदिर में नगर कंसारी समाज द्वारा प्रत्येक माह के एकादशी पर होने वाले कथा पूजन के एक वर्ष पुर्ण होने के अवसर पर मोहिनी एकादशी के पावन अवसर पर मंदिर परिसर से भव्य पालकी यात्रा निकाली गई। यह पालकी यात्रा नगर के मुख्य मार्गो से होते हुए समाज की भजन मंडली के द्वारा भजन कीर्तन करते हुए वापस मंदिर पहुंचकर समाप्त हुई। धर्म प्रेमी बंधुओं के द्वारा जगह-जगह पूजा अर्चना व आरती की गई। कई स्थानों पर सामाजिक जनों एवं श्रद्धालुओ के द्वारा शीतल पेय व जलपान की व्यवस्था की गई थी। 

पालकी यात्रा में समाज की महिलाओं ने बढ़ चढक़र हिस्सा लिया। पूरे रात भर समाज की महिलाओं के द्वारा मंदिर परिसर में हरे रामा, हरे कृष्णा महामंत्र का जाप किया गया। भगवान की उक्त पालकी यात्रा में सत्यनारायण मंदिर कमेटी, नगर कंसारी समाज, युवा संगठन, महिला संगठन, भजन मंडली का विशेष रूप से योगदान रहा।


अन्य पोस्ट