गरियाबंद

राहगीरों के लिये सार्वजनिक प्याऊ घर
17-May-2024 3:04 PM
राहगीरों के लिये सार्वजनिक प्याऊ घर

गरियाबंद, 17 मई। नगर में संचालित सुदर्शन जन सेवा समिति के सदस्यों के द्वारा गर्मी के प्रकोप के देखते हुये पारागांव रोड गरियाबंद पर राहगीरों के लिये सार्वजनिक प्याऊ घर का शुभारंभ विजयलाल कन्नौजे पूर्व प्रधान पाठक ने श्रीफल तोडक़र किया। इस अवसर पर समिति के सचिव डिगेश्वर साहू ने कहा कि प्यासे को पानी पिलाना परोपकार का कार्य हैं। इस अवसर पर समिति के अन्य सदस्य, लक्ष्य साहू, चंद्रहास श्रीवास, अनुज ठाकुर, होरीलाल, रूपेश नागेश, योगेंद्र कन्नौजे, छोटू ध्रुव, राजीव रंजन साखरे व अन्य उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट