गरियाबंद
.jpeg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 16 मई। जिला प्रशासन गरियाबंद द्वारा जिले के होनहार व प्रतिभावान अम्यर्थियों के लिए प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु नि:शुल्क ‘प्रयास’ कोचिंग संस्था द्वारा तैयारी कराया जा रहा है।
कलेक्टर दीपक अग्रवाल के मार्गदर्शन में वीर सुरेन्द्र साय शासकीय महाविद्यालय परिसर में प्रतियोगी परीक्षाओं के विभिन्न विषयों की कक्षाएं संचालित की जा रही है। व्यापम द्वारा आगामी दिनों में निकलने वाली शिक्षक भर्ती परीक्षा, सहायक विकास विस्तार अधिकारी, छात्रावास अधीक्षक, पुलिस आरक्षक, प्रीबीएड, सीसैट, सीटैट इत्यादि हेतु पुन: नवीन कक्षाए प्रारंभ की गयी है।
साथ ही छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग भर्ती परीक्षा प्रीलिम्स की निरंतर कक्षाएं जारी है। रत्नगर्भा अकादमी के पूर्व दक्ष व अनुभवी अध्यापक शेखर साहू द्वारा विशेष रूप से कक्षाएं ली जा रही है। विगत दिवस संयुक्त कलेक्टर राकेश गोलछा द्वारा परीक्षा की रणनीति व अन्य विषयों पर मार्गदर्शन अभ्यर्थियों को दिया गया। लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के कार्यपालन अभियंता पंकज जैन द्वारा संविधान व भूगोल की कक्षाएं निरंतर संचालित है। अन्य अनुभवी शिक्षकों द्वारा क्लासेस ली जा रही है।
जिले में व्यापम, एसएससी, पीएससी इत्यादि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी हेतु इच्छुक अभ्यर्थियों के लिए यह एक सुनहरा अवसर है। वर्तमान में विशेष कक्षाओं हेतु पुन: पंजीयन का कार्य किया जा रहा है। पंजीयन हेतु दूरभाष नंबर 70002 - 63098 व 91691-66935 में संपर्क कर सकते है या शासकीय वीर सुरेन्द्र साय महाविद्यालय में सीधे सम्पर्क कर सकते है। वर्तमान में प्रात:कालीन व सायंकालीन कक्षाएं निरंतर संचालित है।