गरियाबंद

कर्मा माता जयंती पर निकाली कलश यात्रा
07-Apr-2024 9:00 PM
कर्मा माता जयंती पर निकाली कलश यात्रा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 7अप्रैल। खोरपा परिक्षेत्र साहू समाज द्वारा भक्त माता कर्मा की जयंती मनाई है।

 इस अवसर पर गांव लोगों द्वारा माता जी प्रतिमा रथ में रखकर गांव में भ्रमण के लिए निकाली गई। दूसरे दिन रथ का स्वागत उल्बा साहू समाज के द्वारा किया गया।

इस दौरान कलश यात्रा निकालकर बाजे-गाजे के साथ भक्त कर्मा माता का जयंती ग्रामीण साहू समाज उल्बा के द्वारा मनाया गया। समाज के पदाधिकारी के द्वारा भक्ति कर्मा माता के त्याग, सेवा, भक्ति की महिमा को लोगों तक प्रचारित किया जा रहा है।

जिसमें खोरपा परिक्षेत्र अध्यक्ष रामसिंग साहू, बिरेन्द्र साहू, जिला साहू संघ रायपुर ग्रामीण कार्यकारी अध्यक्ष युवा प्रकोष्ठ नेहरू साहू, भारत साहू, अनुसूईया साहू, जामबाई साहू, यशवंत साहू, संतुराम साहू, राजेंद्र साहू, माधव प्रसाद साहू, उभय राम साहू, दिनेश साहू, सीताराम साहू, गणेश राम साहू, लिखन साहू, आनंद साहू, प्रमिला साहू, नारद साहू, नरेंद्र साहू, होरीलाल साहू, देवधर साहू, यशवंत साहू, चंद्रशेखर साहू सहित समाज की माताएं बहने वरिष्ठ जन बड़ी संख्या में उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट