गरियाबंद

शादी का झांसा देकर महिला से रेप, आरोपी गिरफ्तार
17-Mar-2024 2:58 PM
शादी का झांसा देकर महिला से रेप, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम,17 मार्च।
शादीशुदा महिला से रेप का मामला सामने आया है। महिला को शादी का प्रलोभन देकर आरोपी रेप करता रहा। फिर शादी से इंकार कर दिया। महिला की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।

पुलिस के अनुसार गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र के पटेवा का रहने वाला आरोपी तीरथ साहू ने एक महिला से शादी का प्रलोभन देकर रेप किया है। बताया जा रहा है कि आरोपी भी शादीशुदा है।

महिला ने जब शादी के लिए दबाव बनाया, तो आरोपी ने शादी से इंकार कर दिया। जिसके बाद पीडि़ता ने थाने पहुंचकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई।

थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत ने बताया कि महिला की रिपोर्ट पर मामले की गंभीरता को देखते हुए आरोपी तीरथ साहू (37) के खिलाफ धारा 376 के तहत अपराध पंजीबद्ध कर गिरफ्तार किया गया। जहां से रिमाण्ड पर भेज दिया गया है।
 


अन्य पोस्ट