गरियाबंद
बौना कलाकार बना मेले का मुख्य आकर्षण
01-Mar-2024 2:40 PM
Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 1 मार्च। राजिम कुंभ में आयोजित होने वाली सांस्कृतिक कार्यक्रम में भाग लेने वाले गरियाबंद जिले के लोककला मंच कोसमबुड़ा के एक बौना कलाकार ललित धु्रव (30) लोगों के बीच कौतूहल और आश्चर्य का विषय बना। चर्चा के दौरान बौने कलाकार ने बताया कि वो पिछले चार साल से इस कलामंच से जुडक़र कमेडी करता है।
उन्होंने बताया कि वह दसवीं तक पढ़ाई किया है। शादी के लिए उत्सुक ललित धु्रव एक सुंदर और अच्छी लडक़ी की तलाश है भविष्य में वो फिल्मों में भी काम करना चाहता है।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे