गरियाबंद
बजट: भाजपा ने छत्तीसगढ़ विकास की नींव बताया, तो कांग्रेस ने निराशाजनक कहा
11-Feb-2024 7:53 PM

Join WhatsApp Group 1 यहाँ क्लिक करे
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 11 फरवरी। वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा जारी बजट पर प्रतिक्रिया देते हुए पूर्व सांसद चंदूलाल साहू ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा प्रस्तुत बजट आय व्यय का सिर्फ लेखा-जोखा नहीं, बल्कि प्रदेश की उन्नति तथा स्वस्थ छत्तीसगढ़ समृद्ध छत्तीसगढ़ के लक्ष्य को हासिल करने वाला है। श्री साहू ने कहा कि नया बजट में सकारात्मक कदम उठाया गया है तथा ग्रामीण और आदिवासी इलाकों में बुनियादी स्वास्थ्य स्वास्थ्य एवं अन्य सुविधाओं को मजबूत बनाने के लिए संकल्प प्रस्तुत किया है।
महिलाओं को हर माह 1000 रुपए देने का प्रावधान किया गया है। इस प्रकार 3000 करोड़ में छत्तीसगढ़ की आधी आबादी को लाभ मिलेगा।
Join WhatsApp Group 2 यहाँ क्लिक करे