गरियाबंद

घर घुसकर चाकू की नोंक पर लूट, तीन फरार
09-Feb-2024 6:50 PM
घर घुसकर चाकू की नोंक पर लूट, तीन फरार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

गरियाबंद, 9 फरवरी। नगर से तीन किमी दूर स्थित ग्राम केसोडार में बीती रात तीन नकाबपोश घर घुसकर चाकू ,पिस्टल की नोक में करीब 45 हजार, सोना चांदी व मोबाइल लूट कर फरार हो गए। जांच में जुटी पुलिस।

सिटी कोतवाली थाना से मिली जानकारी अनुसार केसोडार निवासी भोजराम ध्रुव  नगर सेना के घर में गुरुवार रात करीब 12से 1बजे के बीच तीन नकाबपोश चाकू कट्टा लेकर सोना चांदी मोबाइल करीब 45 हजार रूपए की लूट पाट कर फरार हो गए। उक्त घटना भोजराम ध्रुव द्वारा सिटी कोतवाली में रिपोर्ट दर्ज के बाद पुलिस जांच में जुटी।


अन्य पोस्ट