गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 दिसंबर। अभनपुर विधान सभा क्षेत्र के विधायक इंद्र कुमार साहू का गुरुवार को नवापारा नगर आगमन हुआ। श्री साहू इस अवसर पर नगर के विभिन्न वार्डों में पहुंचकर आम नागरिकों से भेंट मुलाकात की तथा आभार व्यक्त किया।
विधायक श्री साहू सर्वप्रथम बस स्टैंड के पास स्थित भक्त माता राजिम, कर्मा, दुर्गा मंदिर पहुंचे यहाँ उन्होंने पूजा-अर्चना कर अंचल की सुख समृद्धि की कामना की। वहीं पास स्थित दानवीर भामाशाह के आदमकद मूर्ति पर माल्यार्पण कर उन्हें प्रणाम किया। विधायक साहू के साथ भाजपा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, राघवेंद्र साहू, पूर्व नगर पालिका उपाध्यक्ष दयालु राम गाड़ा, प्रेमलाल साहू, छन्नू लाल साहू, परदेसीराम साहू, भूपेंद्र सोनी, नवल किशोर साहू, रेशम सिंह हुंदल, धीरज साहू, जनक कंसारी, पार्षद गण बाबी चांवला, प्रसन्न शर्मा, मायाराम साहू, रवि साहू, संजय साहू, तुकाराम साहू, मुकुंद मेश्राम, हितेश मंडई, फेकनू साहू, मालती बाई सहित बड़ी संख्या में नागरिक गण उपस्थित थे।