गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 15 दिसंबर। युवा भाजपा नेता किशोर देवांगन ने छत्तीसगढ़ के नवनियुक्त मुख्यमंत्री विष्णु देव साय से उनके रायपुर स्थित निवास में मुलाकात कर उन्हें मुख्यमंत्री बनने की बधाई दी।
देवांगन ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने छत्तीसगढ़ को विकास की पटरी पर वापस लाने के लिए श्री साय को मुख्यमंत्री बनाया है और उन्हें पूरी उम्मीद है कि मुख्यमंत्री साय, भगवान बिरसा मुंडा और शहीद वीर नारायण सिंह के आदर्शों पर चलकर, प्रधानमंत्री मोदी की अपेक्षा पर पूरी तरह खरा उतरेंगे । श्री साय के मुख्यमंत्री बनने से छत्तीसगढ़ के आदिवासी समाज के साथ-साथ हर समाज और हर वर्ग गौरवान्वित महसूस कर रहा है। बताना जरूरी है कि श्री साय, मार्च 2022 में किशोर देवांगन के बुलावे पर उनके नवापारा स्थित निवास में आयोजित श्रीमद् भागवत महापुराण में पहुंचे थे। इस मुलाकात के दौरान कुछ संक्षिप्त चर्चा भी हुई।