गरियाबंद

विकसित भारत संकल्प यात्रा में अधिकाधिक संख्या में जुडऩे विधायक ने किया आह्वान
14-Dec-2023 5:07 PM
विकसित भारत संकल्प यात्रा में अधिकाधिक संख्या में जुडऩे विधायक ने किया आह्वान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 14 दिसंबर।
केंद्र सरकार की महत्वकांक्षी विकसित भारत संकल्प यात्रा छत्तीसगढ़ में 16 दिसंबर 2023 से प्रारंभ होगी जो 25 जनवरी 2024 तक चलेगी। 
इस अभियान के तहत प्रत्येक गाँवों में प्रशासन की टीम पहुंचेगी और केंद्रीय योजनाओं की समीक्षा करेगी। राजिम विधानसभा क्षेत्र के नवनिर्वाचित विधायक रोहित साहू ने इस विकसित भारत संकल्प यात्रा कार्यक्रम में आमजनों को बढ़ चढ़ कर हिस्सा लेने और शासन की महत्वपूर्ण योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ उठाने आह्वान किया है। 

विधायक रोहित साहू ने बताया कि उक्त कार्यक्रम का सफलतापूर्वक क्रियान्वयन देश के यशस्वी प्रधानमंत्री आदरणीय नरेंद्र मोदी के विकसित भारत के संकल्प को पूरा करने में सार्थक सिद्ध होगा। इस 40 दिवसीय कार्यक्रम में सभी केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की निगरानी प्रशासन के द्वारा होगी जिसमें सभी जनप्रतिनिधि भी हिस्सा लेंगे।

जिसमें प्रत्येक विकासखंड में प्रतिदिन दो ग्राम पंचायतों में इस विकसित भारत संकल्प यात्रा का आयोजन होगा जिसमें सभी अधिकारी उपस्थित रहेंगे और मौके पर ही हितग्राहियों को योजनाओं का लाभ पात्रता अनुसार प्रदान किया जायेगा और योजनाओं में उन्हें पात्रता प्रदान की जाएगी।

उन्होंने बताया कि वे खुद इस कार्यक्रम में सभी ब्लॉक में अलग अलग दिन उपस्थित रहकर मॉनिटरिंग करेंगे और आवश्यकता अनुसार सभी आमजनों से मिलकर पात्रता अनुसार योजनाओं का लाभ दिलाएंगे। 

प्रधानमंत्री जी का प्रयास सबका साथ सबका विकास इस महत्वपूर्ण कार्यक्रम से फलीभूत होगा। सभी आमजन इसमें भाग लेकर कार्यक्रम को गति प्रदान करें ताकि निर्विघ्न रूप से यह कार्यक्रम संचालित हो।


अन्य पोस्ट