गरियाबंद

विधायक इंद्र कुमार साहू को मंत्री बनाने की मांग जोरों पर
14-Dec-2023 4:20 PM
विधायक इंद्र कुमार साहू को मंत्री बनाने की मांग जोरों पर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 दिसंबर।
अभनपुर क्षेत्र क्रमांक 53 से भारतीय जनता पार्टी के नवनिर्वाचित विधायक इंद्र कुमार साहू ने कांग्रेस पार्टी के दिग्गज नेता एवं पांच बार के विधायक धनेद्र साहू को पीछे छोड़ते हुए भारी मतों से विजय हुए हैं, जिसके लिए संपूर्ण क्षेत्र में उत्साह की लहर है।

अभनपुर विधानसभा क्षेत्र में साहू समाज अन्य पिछड़ा वर्ग में सबसे बड़े समाज होने के नाते नवापारा नगर परिक्षेत्र साहू समाज ने छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री एवं बीजेपी छत्तीसगढ़ संगठन महामंत्री को पत्राचार के माध्यम से इंद्र कुमार साहू को छत्तीसगढ़ सरकार में मंत्री बनाए जाने की मांग की है। 

इस अवसर पर नगर साहू समाज परिक्षेत्र के अध्यक्ष रमेश साहू, उपाध्यक्ष धनमति साहू,सचिव गैंद लाल साहू, कोषाध्यक्ष लखन साहू, संरक्षकगण मेघनाथ साहू, छन्नूलाल साहू, प्रेमलाल साहू, परदेसी साहू, उपाध्यक्ष गोपाल साहू, मायाराम साहू, सह सचिव लच्छी राम साहू, संयुक्त सचिव डॉ.लीलाराम साहू, रवि शंकर साहू पटवारी, कमल नरायण साहू, धीरज साहू, संजय साहू,  शामिल हैं।
 


अन्य पोस्ट