गरियाबंद
.jpg)
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 12 दिसंबर। नवापारा में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में बाइक सवार 3 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई। घटना के बाद नगरवासी आक्रोशित होकर 6 घंटे तक प्रदर्शन किए, जो एसडीएम के लिखित आश्वासन के बाद प्रदर्शन समाप्त किया गया। मौके पर एसडीएम जगन्नाथ वर्मा, सीएसपी जितेन्द्र चंद्राकर, नवापारा थाना प्रभारी आशीष सिंह राजपूत सहित पुलिस स्टॉफ व प्रशासनिक अमला मौजूद था। घटना रायपुर जिला के गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार आज सुबह नवापारा के हाईस्कूल के पास नवापारा कुरुद मार्ग पर एक तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचल दिया। इस हादसे में बाइक सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है। घटना के बाद आक्रोशित भीड़ 6 घंटे रोड जाम कर बैठे रहे, जिसे एसडीएम के लिखित आश्वासन के बाद भीड़ को शांत कराया गया।
बताया जा रहा है कि नवापारा गोड़ पारा निवासी शिवनाथ यादव अपने बच्चे वंशिका यादव को स्कूल छोडऩे जा रहा था। उनके साथ 2 साल का बच्चा हिया यादव बाइक पर सवार था। ये हाईस्कूल के पास पहुंचे थे कि पीछे से आ रही ट्रक ने अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें बाइक सवार तीनों ट्रक के पीछे चक्के में दब गए।
हादसे में तीनों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। घटना के बाद चालक ट्रक लेकर फरार हो गया और ट्रक को 2 किमी दूर पेट्रोल पंप के पास ले जाकर खड़ाकर दिया, जिसे पुलिस जब्त कर थाने ले गई। वहीं आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है।
इधर घटना के बाद आक्रोशित भीड़ शव के पास बैठकर 6 घंटे तक प्रदर्शन करते रहे, जो अभनपुर एसडीएम जगन्नाथ वर्मा के लिखित आश्वासन के बाद समाप्त किया गया। मौके पर सीएसपी जितेन्द्र चंद्राकर, थाना प्रभारी आशीष राजपूत पुलिस टीम मौके पर मौजूद थे।
ज्ञात हो कि आक्रोशित भीड़ 7.30 बजे से घटना स्थल पर मौजूद होकर दोपहर 2.30 बजे तक डटे रहे। परिजनों ने मांग किया है कि मृतक की पत्नी को तत्काल शासकीय नौकरी व 30 लाख रूपए सहायता राशि दी जाए।
नगर में पसरा सन्नाटा
परिजनों की मांग पर एसडीएम ने लिखित आश्वासन देते हुए 3 दिवस के भीतर निर्णय लेने की बात कही। जिसके बाद पुलिस ने शव अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
वहीं घटना के विरोध में नवापारा नगर को भी बंद कर दिया गया है। नगर के आसपास मार्गों में टायर जलाकर प्रदर्शन किया गया। फिलहाल माहौल शांत हो गया है, लेकिन नगर में बंद का असर देखने को मिला है।