गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 10 दिसंबर। नवापारा क्षेत्र से एक बदमाश ने 15 सौ रूपए के लिए चाकू मारकर एक युवक की हत्या कर दी है। घटना की जानकारी के बाद इलाके में सनसनी फैल गई है, वहीं वारदात के बाद ने पुलिस को आत्मसमर्पण कर दिया। मामला गोबरा नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार नवापारा थाना क्षेत्र के ग्राम तोरला में पैसे के लेन-देन के विवाद में एक युवक की हत्या कर दी गई। बताया जा रहा है कि आरोपी अनिकेत (सोनू) यादव ने महज 15 सौ रुपए के लेनदेन की बात को लेकर सब्जी काटने वाले चाकू से रोशन साहू की हत्या कर दी। हत्या करने के बाद आरोपी थाना पहुंचकर पुलिस को घटना की जानकारी देते हुए आत्मसमर्पण कर दिया।
घटना से हैरान पुलिस ने आरोपी को तत्काल हिरासत में ले लिया। वहीं घटना स्थल पहुंचकर युवक की लाश को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। फिलहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है। आरोपी से भी पूछताछ कर रही है।
घटना को लेकर क्षेत्र के जिला पंचायत सदस्य रानी केजू पटेल ने दुख व्यक्त करते हुए कहा कि हत्या जैसी घटना से गांव में भय का माहौल है। उन्होंने आरोपी को कड़ी से कड़ी सजा देने की मांग की है ताकि भविष्य में इस प्रकार की घटना ना घटे। इसके साथ ही श्रीमती पटेल ने पुलिस पेट्रोलिंग द्वारा सतत निगरानी रखने की मांग की है।