गरियाबंद

राजिम विधानसभा हार रुपेश ने दिया इस्तीफा
08-Dec-2023 3:23 PM
राजिम विधानसभा हार रुपेश ने दिया इस्तीफा

राजिम, 8 दिसंबर। विधानसभा चुनाव छत्तीसगढ़ में संपन्न हुआ जिसमें कांग्रेस पार्टी का गढ़ कहे जाने वाले राजिम विधानसभा में कांग्रेस पार्टी की 11 हजार से अधिक वोटो से हार हुई जिसमें अधिकतम हार का सामना फिंगेश्वर ब्लॉक अंतर्गत आने वाले राजिम बासीन बोरसी किरवई कोपरा कौंदकेरा से सामना करना पड़ा। इस हार की नैतिक जवाबदारी लेते हुए ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के वर्तमान अध्यक्ष रूपेश साहू ने प्रदेश अध्यक्ष दीपक बैज के नाम त्यागपत्र सौंप दिया है।

ज्ञात हो कि 27 अक्टूबर को ब्लॉक कांग्रेस कमेटी द्वारा कार्यकर्ता सम्मेलन किया गया था जिसमें रूपेश साहू ने लगभग 5000 कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कांग्रेस पार्टी के अधिकृत प्रत्याशी अमितेश शुक्ला को जीत दिलाने के लिए आवाहन किया था।

 साथ ही साथ उन्होंने अपने उद्बोधन में कार्यकर्ताओं को यह भी कह दिया था कि अगर फिंगेश्वर ब्लॉक से हम चुनाव हारे तो सबसे पहले इस्तीफा मेरा होगा जिसे स्वीकार करते हुए उन्होंने अपने पद से त्यागपत्र दे दिया है। यह अलग बात है कि पार्टी हाई कमान इस्तीफा को मंजूर करता है या नहीं यह आने वाले दिनों में स्पष्ट होगा।

हमारे संवाददाताओं से चर्चा करते हुए साहू ने बताया कि मैं पार्टी का निष्ठावान सिपाही हूं और आने वाले समय में भी पार्टी के लिए और हमारे क्षेत्र के मुखिया माननीय अमितेश शुक्ला के लिए कार्यकर्ता रहूंगा तथा पार्टी जो भी दिशा निर्देश देगी उसकी पूर्ण निष्ठा के साथ पालन करूंगा।


अन्य पोस्ट