गरियाबंद

बुलडोजर से कार्रवाई का दिखा असर
07-Dec-2023 10:07 PM
बुलडोजर से कार्रवाई का दिखा असर

अतिक्रमणकारी स्वयं हटा लिए अपनी दुकान

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 7 दिसंबर। मंगलवार को रायपुर कलेक्टर द्वारा जारी निर्देश का असर दूसरे दिन बुधवार को भी नगर मे जारी रहा। राजस्व अमला जेसीबी लेकर अवैध दुकानों पर तोडफ़ोड़ करने पहुंचे। हालांकि कई दुकानदारों द्वारा अपने दुकानों को स्वयं हटा लिया गया। आपको बता दें कि मंगलवार शाम को नवापारा में अवैध चखना दुकानों पर प्रशासन का बुलडोजर चला है। प्रशासन द्वारा शराब दुकान के पास स्थित अनेक अवैध चखना दुकानों को तोड़ा गया है। हालांकि कुछ दुकान संचालकों के निवेदन पर प्रशासन ने सुबह तक का अल्टीमेटम देकर कार्रवाई रोक दी थी।

प्रशासन द्वारा की गई कार्रवाई का असर बुधवार सुबह से देखने को मिला। सुबह प्रशासन अमला कार्रवाई के लिए पहुंचा।  उसके पहले नगर के शराब दुकान के आसपास चखना सेंटर सहित नगर के शासकीय हरिहर स्कूल की बाउंड्री से लगे विभिन्न प्रकार के ठेले, गुमटी आदि लगाए अवैध कब्जाधारियों ने स्वयं अपना कब्जा हटाना चालू कर दिया, जो देर शाम तक चलता रहा।

एसडीएम ने दिया था कार्रवाई का भरोसा

अभनपुर एसडीएम जगन्नाथ वर्मा ने मंगलवार की रात आम जनता के सामने अपने मातहत अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए

 कहा था कि नवापारा सहित क्षेत्र में जितने लोग भी अवैध रूप से दुकान लगा रहे है या अवैध रूप से शराब आदि की बिक्री हो रही है। उस पर कड़ी कार्रवाई की जाएगी और यह कार्रवाई लगातार जारी रहेगी।

कार्रवाई की नगर में होती रही चर्चा

प्रशासन द्वारा अवैध अतिक्रमण हटाने चल रही कार्रवाई की चर्चा नगर में होती रही। कुछ लोग इस कार्रवाई की प्रशंसा कर रहे, तो वहीं कुछ लोग प्रशासन को कोसते हुए अपनी खीझ उतारते नजर आए।


अन्य पोस्ट