गरियाबंद

युवाओं का प्रेम और मातृशक्तियों का स्नेह से अभिभूत हूं-रोहित
20-Nov-2023 2:45 PM
युवाओं का प्रेम और मातृशक्तियों का स्नेह से अभिभूत हूं-रोहित

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 20 नवंबर। मतदान होने के बाद प्रत्याशी अब आराम ले रहे हैं। भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू इन दिनो अपने राजिम स्थित निवास में ही रहकर पार्टी कार्यकर्ताओं और क्षेत्र के लोगो से मुलाकात कर रहे है। रविवार दोपहर स्थानीय पत्रकारो से चर्चा करते हुए बहुत ही दृढ़ता के साथ कहा कि जनता का अपार समर्थन चुनाव के दौरान मिला है। विधायक चुना जाता हूं तो मेरी दिनचर्या और लोगो से जो सदभावना है वह वैसा ही बना रहेगा। कोई भी व्यक्ति बिंदास होकर मुझसे मुलाकात कर सकता है।

अहंकार मुझे छु भी नहीं सकेगा। बताया कि जिस दिन 17 अगस्त को पार्टी ने उम्मीदवार के रूप में मुझे राजिम क्षेत्र में उतारा उसी दिन से मैं पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ जनसंपर्क में निकल पड़ा। क्षेत्र के 320 गांव में मैं पहुंचा। तकरीबन 1 लाख लोगों से मेरी मुलाकात प्रत्यक्ष रूप से हुई। हर गांव में जनसैलाब, युवाओं का प्रेम और मातृशक्तियों का स्नेह देखकर उनके आशीर्वाद से अभिभूत हो गया। श्री साहू आत्मविश्वास से लबरेज है। कहा कि मोदी की गारंटी से आम जनमानस काफी प्रभावित है। हर हाल में राजिम विधानसभा क्षेत्र को फतह हासिल कर लिए है। प्रदेश में भाजपा की सरकार बनने जा रही है।

बताया कि चुनाव के दौरान सुबह 6 बजे उठकर नहाने के बाद पूजा पाठ कर हल्का-फुल्का कुछ नाश्ता लेकर वे जनसंपर्क के लिए निकल पड़ते थे। एक दिन में करीब 30 से 40 किमी पैदल ही भ्रमण करते रहे। जहां दोपहर हुआ वहां पहले से निर्धारित भोजन का कार्यक्रम कार्यकर्ता तैयारी करके रखते थे। झाड़ के नीचे कभी छह-सात सौ कार्यकर्ता एक साथ बैठकर भोजन करते थे तो कभी-कभी तीन-चार सौ कार्यकर्ता। मतलब कार्यकर्ताओं में ऐसा जुनुन मैने कभी देखा नही था। इससे लगता है कि कांग्रेस बाहुल्य गांवो में भी बहुत ज्यादा वोट से लीड इस बार मिलेगी। कांग्रेस का यह किला ढहने जा रही है। यह पूछने पर कि शुरूआती दिनो में पार्टी के कुछ वरिष्ठ कार्यकर्ता,नेता नाराज चल  रहे थे उनका रवैया कैसा रहा?

श्री साहू ने जवाब दिया नामांकन दाखिला के बाद सारे वरिष्ठ कार्यकर्ता और नेता काम में लग गए,किसी से मुझे कोई गिला-शिकवा नही है। सारे लोगो ने साथ दिया है। कार्यकर्ताओं की बदौलत राजिम विधानसभा क्षेत्र को वे जीतने जा रहे है। कहा कि अब राजिम विधानसभा क्षेत्र का विकास एक मॉडल के रूप में आम जनता को दिखाई पड़ेगा। पत्रकारों से चर्चा के दौरान सांसद चुन्नीलाल साहू,जिला पंचायत के सदस्य चंद्रशेखर साहू,मंडल अध्यक्ष कमल सिन्हा,नगर पंचायत राजिम के सभापति ओमप्रकाश आडिल,सांसद प्रतिनिधि रिकेश साहू के अलावा बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे। श्री साहू ने क्षेत्र की जनता एवं मीडिया के प्रति आभार जताया है।


अन्य पोस्ट