गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 नवंबर। सामान्य प्रेक्षक अंजू चौधरी, पुलिस प्रेक्षक अरूण कुमार श्रीवास्तव व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी आकाश छिकारा एवं राजनीतिक दलों की उपस्थिति में शनिवार की सुबह 10.30 मंडी परिसर स्थित स्ट्रांग रूम में ईव्हीएम एवं वीवीपैट मशीनें सील कर दी गई।
प्रेक्षक, कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक ने राजनीतिक दलों के साथ कृषि उपज मंडी परिसर में स्थापित स्ट्रांग रूम में रखे मशीनों का अवलोकन किया। तत्पश्चात राजनीतिक दलों की उपस्थिति में दोनों विधानसभा के स्ट्रांग रूम को सील की गई। सुरक्षा की जिम्मेदारी अर्द्धसैनिक बल के जवानों को सौंपी गई।
विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-54 राजिम के स्ट्रांग रूम में मतदान केन्द्रों में उपयोग किये गये कुल 276 कन्ट्रोल यूनिट, 276 बैलेट यूनिट एवं 277 वी.वी.पेट मशीनों को स्ट्रांग रूम में सील किया गया है। इसी तरह विधानसभा क्षेत्र क्रमांक-55 बिन्द्रानवागढ़ के स्ट्रांग रूम में मतदान केन्द्रों में उपयोग किये गये कुल 306 कन्ट्रोल यूनिट, 306 बैलेट यूनिट एवं 315 वी.वी.पेट मशीनों को स्ट्रांग रूम में सील किया गया है।
इस दौरान जिला पंचायत सीईओ रीता यादव, उप जिला निर्वाचन अधिकारी तीर्थराज अग्रवाल, अपर कलेक्टर अविनाश भोई, संयुक्त कलेक्टर नवीन भगत, डिप्टी कलेक्टर टीआर देवांगन, रिटर्निंग अधिकारी राजिम धनंजय नेताम, रिटर्निंग अधिकारी बिंद्रानवागढ़ सुअर्पिता पाठक सहित राजनीतिक दलों के प्रतिनिधिगण मौजूद थे।