गरियाबंद

मतदाताओं ने मोदी की गारंटी पर जताया भरोसा - अशोक बजाज
19-Nov-2023 4:20 PM
मतदाताओं ने मोदी की गारंटी पर जताया भरोसा - अशोक बजाज

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 19 नवंबर। भाजपा प्रवक्ता एवं जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने मतदान के बाद दावा किया कि पूरे प्रदेश में बदलाव की बयार चल रही है। छत्तीसगढ़ के मतदाताओं ने मोदी के नाम और मोदी के काम के आधार पर भाजपा के पक्ष में मतदान किया है।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र की महिलाओं ने स्वस्फूर्त घर से निकलकर अपने मताधिकार का उपयोग किया जो इस बात का घोतक है कि महतारी वंदन योजना जैसे वायदे से वे प्रभावित रही तथा भाजपा को जिताने के संकल्प के साथ उन्होंने मतदान में हिस्सा लिया। मतदाताओं ने भाजपा की गारंटी पर भरोसा जताया है। श्री बजाज ने दावा किया कि प्रदेश में भाजपा को दो तिहाई सीटें मिलेगी तथा भाजपा सरकार की वापसी होगी।


अन्य पोस्ट