गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 19 नवंबर। जिले में प्रजातंत्र के महापर्व में मतदान कराकर वापस लौट रहे मतदान दल पर माओवादियों द्वारा कायराना पूर्वक हमला किया गया जिसमें भारतीय तिब्बत सीमा पुलिस बल का जवान जोगिंदर सिंह आईईडी ब्लास्ट के चपेट में आकर वीरगति को प्राप्त कर सर्वोच्च बलिदान देकर मतदान दलों के साथ ईवीएममशीन को बचाया। इनके इस वीरता पूर्वक बलिदान को नगर के पत्रकारों, प्रेस क्लब,पत्रकार संघों ,नगर पालिका अध्यक्ष,पार्षदों सहित
नगर के वरिष्ठ नागरिकों ,व्यवसायियों ने तिरंगा चौक पर शहीद के तैल चित्र पर माल्यार्पण कर पुष्पांजलि अर्पित कर भावभीनी श्रद्धांजलि देते हुए मोमबत्ती जलाकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए शहीद के सम्मान में वीर शहीद जोगिंदर सिंह अमर रहे के नारे लगाए गए।
इस अवसर पर प्रेस क्लब अध्यक्ष ज्ञानेश तिवारी, कोषाध्यक्ष नंदकिशोर फुलझेले, विजय सिन्हा,वरिष्ठ पत्रकार जीवन एस साहू, शिव भिलेपारिया, महेंद्र सहिस, रमेश देवदास, राधेश्याम सोनवानी, रितेश यादव, किशन नागेश, वरिष्ठ नागरिक साबिर भाई, नरेंद्र देवांगन, नंदास्वाम, हरीश भाई ठक्कर, न पालिका अध्यक्ष अब्दुल गफ्फार मेमन, ऋतिक सिन्हा, छगन यादव, दीप सिन्हा, दर्शाना शर्मा, विद्र्स शर्मा, कादर हिंगोरा सहित सैकड़ों लोगों ने श्रद्धासुमन अर्पित किया ।