गरियाबंद

धनेन्द्र, चंद्रशेखर, इंद्र कुमार, अमितेश, रोहित सहित दिग्गजों ने किया मतदान
17-Nov-2023 5:00 PM
धनेन्द्र, चंद्रशेखर, इंद्र कुमार, अमितेश, रोहित सहित दिग्गजों ने किया मतदान

नवापारा-राजिम, 17 नवंबर। प्रदेश में आज दूसरे चरण के मतदान के तहत सुबह से जोश उत्साह के साथ मतदाताओं को वोट करते देखा गया। इस बार पहली बार वोट कर रहे हैं युवक-युवतियों में खासी उत्साह का माहौल रहा। लोग अपने घरों एवं करोबार से समय निकालकर बढिय़ा बन ठन के वोट करने जाते दिखे, वहीं अभनपुर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी धनेंद्र साहू अपने ग्रह ग्राम तोरला में मताधिकार का प्रयोग करते हुए मतदान किया।

इसी तरह भाजपा प्रत्याशी इंद्र कुमार साहू ने गृह ग्राम बेन्द्री में परिवार सहित मतदान किया। पूर्व मंत्री चंद्रशेखर साहू ने मानिक चौरी में, जिला पंचायत के पूर्व अध्यक्ष अशोक बजाज ने ग्राम खोल्हा में मतदान किया। 

इसी तरह राजिम विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी अमितेश शुक्ला ने ग्राम किरवई में, भाजपा प्रत्याशी रोहित साहू ने ग्राम पिपरछेड़ी में परिवार के साथ मताधिकार का प्रयोग किया। नवापारा नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मंध्यानी, जीत सिंह, चंद्रहास साहू, रामा यादव, निर्माण यादव, मेघनाथ साहू, भाजपा नेता उमेश यादव, पूर्व पालिकाध्यक्ष विजय गोयल, किशन सांखला, किशोर देवांगन, नवल किशोर साहू, मनीष देवांगन, छन्नु साहू, नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र के चिकित्सा प्रभारी डॉ.तेजेंद्र साहू ने अपने परिवार सहित मतदान किया। 
अन्य प्रत्याशियों ने अपना मताधिकार का प्रयोग करते हुए अपने परिवार सहित मतदान केन्द्र पहुंचकर मतदान किया।

 


अन्य पोस्ट