गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 16 नवंबर। ग्राम भेण्डरी में तालाब में डूबने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। जानकारी के अनुसार करेली चौकी अंतर्गत ग्राम भेण्डरी में बुधवार को तालाब में डुबने से एक युवक की मौत हो गई है। घटना सूचना मिलते ही करेली चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। मृतक की पहचान लोकेश पटेल के रूप में हुई है। बताया जा रहा कि मृतक नशे में धुत था।
गांव वालों के अनुसार तालाब की गहराई ज्यादा है। इस वर्ष तालाब की खुदाई की गई थी। बताया जा रहा है कि मृतक आज सुबह तालाब में नहाने गया था। इस बीच गहराई में चला गया। नशे में होने के कारण बाहर नहीं निकल पाया और डूबने से उसकी मौत हो गई। युवक का शव मछुआरों की मदद से बाहर निकाला गया। फिलहाल पुलिस ने शव का पंचनामा कार्रवाई कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। वहीं त्यौहार सीजन में युवक की मौत से परिवार एवं गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।