गरियाबंद

नवापारा-राजिम, 15 नवंबर। विस चुनाव के मद्देनजर पुलिस ने फ्लैग मार्च निकालकर शांतिपूर्ण मतदान को लेकर अपील की। चुनाव के मद्देनजर पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट है। गोबरा नवापारा पुलिस प्रशासन ने शांतिपूर्ण मतदान की अपील को लेकर थाना परिसर से फ्लैग मार्च शुरू किया, जो शहर के प्रमुख मार्गों से होते हुए पुन: थाना परिसर पहुंचे।
इस दौरान पुलिस ने कहा कि वह कानून व्यवस्था का पालन करें। कानून का पालन नहीं करने वाले असामाजिक तत्वों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
इधर पुलिस द्वारा जिला के सीमावर्ती क्षेत्र में सघन चेकिंग अभियान भी जारी है। नवापारा पुलिस संदिग्ध वाहनों की चेकिंग किया जा रहा है। जानकारी के अनुसार गोबरा नवापारा में आंध्र प्रदेश से विशेष पुलिस बल की एक कंपनी चुनाव ड्यूटी के लिए बुलाया गया है। गोबरा नवापारा के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस बन पेट्रोलिंग कर रही है। असामाजिक तत्वों के ऊपर कारवाई भी की जा रही है। थाना प्रभारी ने बताया कि शांति भंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी, बाहर से आने जाने वाली वाहनों की जांच जारी है। किसी भी प्रकार की संदिग्ध गतिविधियों को अंजाम देने वालों पर तत्काल कड़ी कार्रवाई की जाएगी।