गरियाबंद

पाण्डुका परिक्षेत्र में हाथी ने बुजुर्ग को कुचल मारा
14-Nov-2023 4:12 PM
पाण्डुका परिक्षेत्र में हाथी ने बुजुर्ग को कुचल मारा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 14 नवंबर। 
पाण्डुका वन परिक्षेत्र में हाथियों का आंतक थमने का नाम नहीं ले रहा है। इस परिक्षेत्र में हाथियों का डेरा जमा हुआ है। शनिवार शाम को एक हाथी ने बुजुर्ग को कुचलकर मार डाला। घटना की सूचना मिलते ही वन और पुलिस विभाग की टीम मौके पर पहुंची। पूरा मामला पाण्डुका वन मंडल परिक्षेत्र का है।

मृतक का नाम बिशन सिंग कंवर बताया जा रहा है। वह अपने खेत की ओर काम करने गया था। आपको बता दें कि पिछले एक पखवाड़े से क्षेत्र में लगातार हाथी का आतंक बना हुआ है। शनिवार शाम को खेत में मृतक बिशन सिंग और उनका परिवार धान इक_ा करने का काम कर रहे थे। तभी अचानक हाथी आ धमका। जंगली हाथी को देख खेत में मौजूद लोगों में अफरा-तफरी मच गया और लोग भागने लगे, लेकिन मृतक बुजुर्ग भागने में कामयाब नहीं हो पाए और हाथी ने बुजुर्ग को मौत के घाट उतार दिया। घटना के बाद से परिवार में मातम पसरा हुआ है। वहीं इलाके में दहशत बना हुआ है। घटना की सूचना मिलते ही वन परिक्षेत्र पाण्डुका और पुलिस की टीम मौके पर पहुंची। वन विभाग ने मृतक के परिजनों को तत्काल सहायता राशि के तौर पर 25000 रुपए देने की बात कही है।


अन्य पोस्ट