गरियाबंद

त्यौहार-चुनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात
14-Nov-2023 3:36 PM
त्यौहार-चुनाव को देखते हुए पुलिस बल तैनात

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 14 नवंबर।
दीपावली पर्व अंचल में बड़े धूमधाम एवं शांतिपूर्ण ढंग से मनाया गया। थाना गोबरा नवापारा प्रभारी आशीष सिंह राजपूत ने बताया कि छोटे-छोटे घटनाएं को छोड़ कोई बड़ी घटना या अपराध नहीं हुई है। दीपावली का पर्व शांतिपूर्ण-भाईचारा के साथ बनाया गया।

उन्होंने बताया कि प्रदेश में आगामी 17 नवंबर को दूसरे चरण के मतदान को देखते हुए पुलिस प्रशासन सक्रिय है। आंध्र प्रदेश से विशेष पुलिस बल की एक कंपनी सुरक्षा के लिए बुलाया गया है, जो लगातार पेट्रोलियम के साथ-साथ फ्लैग मार्च कर रही है। शहर के अलावा ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस दल पेट्रोलिंग कर रही है असामाजिक तत्वों के ऊपर कारवाई भी जारी है। थानेदार ने बताया कि शांति भंग करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी,बाहर से आने जाने वाली वाहनों की जांच जारी है।
 


अन्य पोस्ट