गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 10 नवंबर। छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के चुनाव को लेकर उल्टी गिनती शुरू हो गई है। प्रत्यशी डोर टू डोर जनसंपर्क में कर मतदाताओं को रिझाने और अपने पक्ष में मतदान करने अपील कर रहे हैं। अभनपुर विधानसभा क्षेत्र के कांग्रेस प्रत्याशी धनेन्द्र साहू कांग्रेस कार्यकर्ताओं के साथ नवापारा के अनेक वार्डों में पहुंचकर घर-घर जनसंपर्क किया। प्रत्याशी धनेन्द्र साहू लोगों के घर पहुंचकर परिवार के लोगों से हाथ जोडक़र आशीर्वाद लिया।
इस दौरान कई लोगों ने पुष्प माला पहनाकर श्री साहू का स्वागत किया। इस बीच कांग्रेस प्रत्याशी ने कहा कि लोगों को हमेशा विकास को ध्यान में रखकर मतदान करना चाहिए। मैं और मेरी पार्टी ने हमेशा विकास किया है। कोई भी कार्य बिना सहयोग के सफल नहीं हो सकता, इसलिए आप लोगों को भरपूर सहयोग व आशीर्वाद देना है। चुनाव का दिन नजदीक है सभी लोग अधिक से अधिक संख्या में घर से निकलें, एकजुट होकर मतदान करें।
प्रत्याशी धनेन्द्र साहू के साथ नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, उपाध्यक्ष चतुर जगत, नपा के पूर्व उपाध्यक्ष जीत सिंग, ब्लॉक अध्यक्ष सौरभ शर्मा, पार्षद मंगराज सोनकर, हेमंत साहनी, मो. सत्तार, गुड्डा शर्मा, फागु देवांगन, माखन निषाद, बल्लू देवांगन, विनोद कंडरा, समुदर यादव, रजनी साहू, वासु पाण्डेय सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ताओ ंने घर घर जनसंपर्क कर आशीर्वाद मांगा।
भाजपा प्रत्याशी ने किया जनसंपर्क
इधर भाजपा इंद्र कुमार साहू कार्यकर्ताओं के साथ डोर टू डोर जनसंपर्क में लगे हुए हैं,गांव-गांव पहुंचकर अपने पक्ष में मतदान करने अपील कर रहे हैं। नवापारा मंडल अध्यक्ष उमेश यादव,पूर्व पालिका अध्यक्ष विजय गोयल,अनिल जगवानी,किशोर देवांगन,बाबी चावला प्रशन्नशर्मा,भाजयुमो मंडल अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा,बल्लू सोनी,नवल किशोर साहू सहित उनकी भाजयुमो की टीम सुबह गांव-गांव पहुंचकर भाजपा के पक्ष में वोट करने आशीर्वाद मांग रहे हैं।