गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
राजिम, 31 अक्टूबर। सोमवार को राजिम विधान सभा से कांग्रेस उम्मीदवार अमितेष शुक्ला ने भारी दल-बल के साथ कलेक्टरेट में अपना नामांकन दाखिल किया। श्री शुक्ल सोमवार को नामाकंन भरने जाते हुए राजिम पहुंचे।
राजिम पुल के पास सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने काफी उत्साह के साथ गगन भेदी नारों के बीच उनका स्वागत करते हुए माला से लाद दिया तथा शानदार आतिशबाजी एवं फटाको की धमक से स्वागत करते हुए उन्हें पं श्यामाचरण शुक्ल की प्रतिमा के पास ले गए जहाँ पं. श्यामाचरण शुक्ल अमर रहे के नारो के बीच अमितेष शुक्ल ने पं शुक्ल की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर उन्हें प्रणाम कर उनका आशीर्वाद लिया। यहां से श्रीशुक्ल समर्थकों के आग्रह पर कार्यकर्ताओं के हुजुम एवं जोरदार नारों के साथ सुंदरलाल शर्मा चौक पहुंच पं. सुन्दरलाल शर्मा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया।
यहां से श्री शुक्ल अपने समर्थकों के साथ नामांकन दाखिल करने गरियाबंद रवाना हुए। रास्ते में ग्राम सिंधौरी, बरोंडा, श्यामनगर, कोपरा, सुरसा बांधा, सडक़ड़ा एवं पांडुका में भी भारी संख्या में उपस्थित समर्थकों ने श्रीशुक्ल का स्वागत करते हुए जीत की अग्रिम शुभकामनाएं दी और श्रीशुक्ल के काफिले से जुड़ते हुए नामांकन हेतु गरियाबंद पहुंचे।