गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 30 अक्टूबर। नवापारा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार हाइवा ने मोपेड को जोरदार टक्कर मार दी। इस हादसे में मोपेड सवार दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हुए है। घटना की सूचना पर डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। मामला नवापारा थाना क्षेत्र का है।
जानकारी के अनुसार कुरूद थाना क्षेत्र के ग्राम चिंवरी के रहने वाले मिलन साहू अपनी पत्नी सोनीबाई साहू के साथ बाइक में सवार होकर अपने पोती के घर घुमने गए थे। दंपत्ति शनिवार को पोती के घर में वापिस चिंवरी आने के लिए लौट रहे थे। वे सुबह 9 बजे के आसपास नवागांव पहुंचे ही थे कि तेज रफ्तार हाइवा क्र. सीजी 04 बीएच 0922 ने पीछे से जोरदार टक्कर मार दी। घटना में दोनों दंपत्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घटना की सूचना मिलते ही डायल 112 की टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दोनों घायलों को इलाज हेतु नवापारा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र लेकर गए। पुलिस ने हाइवा को जब्त कर लिया है। आगे की कार्रवाई कर रही है।