गरियाबंद

ब्रिक्स गेम्स में जीत के बाद छत्तीसगढ़ लौटे गुरुचरण का खिलाडिय़ों ने किया स्वागत
26-Oct-2023 2:21 PM
ब्रिक्स गेम्स में जीत के बाद छत्तीसगढ़ लौटे गुरुचरण का खिलाडिय़ों ने किया स्वागत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
गरियाबंद, 26 अक्टूबर।
ब्रिक्स गेम्स में ऐतिहासिक जीत के बाद सोमवार शाम वापस छत्तीसगढ़ पहुंचे भारतीय टेनिस टीम के मैनेजर गुरुचरण सिंह होरा का रायपुर एयरपोर्ट में उनके समर्थकों और कान्हा कल्ब गरियाबंद के खिलाडिय़ों ने बाजे गाजे और पुष्पवर्षा के साथ जोशीला स्वागत किया। लोगों ने उन्हें भारतीय टीम के ऐतिहासिक जीत और उत्कृष्ठ प्रदर्शन को लेकर बधाई भी दी। 

इस अवसर पर श्री होरा ने कहा कि अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा कि देश के लिए यह गर्व की बात है कि ब्रिक्स जैसे गेम्स में भारत के खिलाडिय़ों ने शानदार प्रदर्शन करते 09 सिल्वर व 20 ब्रॉन्ज मैडल जीता और अंतराष्ट्रीय पटल पर देश का नाम रोशन किया। ज्ञात हो कि साउथ अफ्रीका के डरबन में 15 से 22 अक्टूबर तक ब्रिक्स गेम्स का आयोजन किया गया था, जिसमें भारतीय टेनिस टीम के मैनेजर गुरुचरण सिंह होरा के नेतृत्व में ही भारतीय टीम डरबन गई थी। 

स्वागत के बाद एयरपोर्ट में ही मीडिया के साथ चर्चा में श्री होरा ने कहा कि भारत का प्रतिनिधित्व करना मेरे लिए गौरव की बात है। इससे भी अधिक खुशी इस बात कि है की छत्तीसगढ़ को देश का प्रतिनिधित्व करने का अवसर मिला। इस बड़ी जिम्मेदारी के लिए उन्होंने सीएम भूपेश बघेल का धन्यवाद भी किया। होरा ने कहा कि सीएम के पहल से छत्तीसगढ़ में 25 करोड़ की लागत से टेनिस स्टेडियम बनाया गया है।

इसी खेल में हमने सिल्वर और ब्रॉन्ज मैडल अपने नाम किया है। आने वाले समय में छत्तीसगढ़ से भी प्रतिभाएं निकल कर सामने आएगी। इस अवसर पर पत्रकार विजय सिन्हा कान्हा क्लब के कोच जीडी उपासने, छगन यादव गौरव पटेल प्रीत सोनी जीतूँ सेन इमरान मेमन कादर खान प्रहलाद यादव संतोष यादव  सूरज सिन्हा अनुराग केला दीपक सिन्हा सिनु ठाकुर क्षितिज गुप्ता  नमन सेन लीलाराम समेत कई शुभचिंतक उपस्थित रहे।


अन्य पोस्ट