गरियाबंद

तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक और कार को मारी टक्कर, बाइक चालक की मौत
22-Oct-2023 4:07 PM
तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक और कार को मारी टक्कर, बाइक चालक की  मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-अभनपुर, 22 अक्टूबर। अभनपुर क्षेत्र में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया। इसके बाद कार को भी टक्कर मार दी। हादसे में बाइक चालक की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। मामला अभनपुर थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार अभनपुर थाना क्षेत्र के ग्राम परसूलीडीह में तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को युवक को रौंद दिया। इसके बाद ट्रक अनियंत्रित हो गई और कार को भी अपनी चपेट में लेते हुए घर में जा घुसी। इस हादसे में गोबरा नवापारा के रहने वाले बाइक चालक युवक की मौके पर ही मौत हो गई।

बताया जा रहा है कि गोबरा नवापारा के रहने वाले कमल नारायण राजपूत पाटन दुर्ग की तरफ बन रहे रोड में इंजीनियर का काम करता है। शनिवार को कमल राजपूत अपना काम खत्म कर बाइक से नवापारा घर लौट रहा था। वह परसुलीडीह के पास पहुंचा ही था कि विपरीत दिशा से आ रही तेज रफ्तार ट्रक सीजी 04 एलएन 6233 ने बाइक को अपनी चपेट में ले लिया।

हादसे के बाद ट्रक चालक अपनी गाड़ी की स्पीड और बढ़ा दी और अनियंयत्रित होकर कार को टक्कर मारते हुए एक घर में जा घुसी। घटना में बाइक चालक कमल राजपूत की मौत पर ही मौत हो गई।

घटना की जानकारी मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। वहीं ट्रक को जब्त कर लिया है। फिलहाल पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी हुई है।


अन्य पोस्ट