गरियाबंद

कुम्ही में भव्य जस झांकी कार्यक्रम
21-Oct-2023 4:23 PM
कुम्ही में भव्य जस झांकी कार्यक्रम

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

राजिम, 21 अक्टूबर। समीपस्थ ग्राम कुम्ही में दुर्गोत्सव समिति कुम्ही एवं ग्रामवासियों के सहयोग से जस झांकी कार्यक्रम संपन्न हुआ। शारदीय नवरात्रि के अवसर पर जय मां शारदा जस सेवा एवं झांकी ग्राम कठिया (तोरला) वाले का भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया था।

झांकी में सर्वप्रथम देशभक्ती सेवा के माध्यम से प्रस्तुत किया गया। जिसमें अंग्रेजों के अत्याचार एवं शहीद ए आजम भगतसिंह एवं राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आकर्षक दिखाया गया। छत्तीसगढ़ के पारंपरिक पंथी, राउत नाचा, फाग गीत एवं महिषासुर वध का झांकी के सुमधुर जस सेवा गीतों माध्यम कलाकारों मंचन किया गया। इस अवसर दुर्गोत्सव समिति आफ कुम्ही के सभी सदस्य, मां दुर्गा के पुजारी भारत राम एवं पारसमणी सहित बड़ी संख्या में ग्रामवासी उपस्थित थे।


अन्य पोस्ट