गरियाबंद

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 21 अक्टूबर। नवापारा नगर के हाई स्कूल मैदान में रावण दहन को लेकर तैयारी शुरू हो गई है। विजयादशमी के पावन अवसर पर भव्य आतिशबाजी युक्त रावण दहन होगा। दशहरा उत्सव आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि 24 अक्टूबर मंगलवार को संध्या 6 बजे से भव्य आतिशबाजी शुरू किया जाएगा। समिति के लोगों ने बताया कि यह आयोजन हाईस्कूल मैदान में होगा। इसके साथ ही आकर्षक रामलीला का भी मंचन होगा। वहीं छत्तीसगढ़ी सांस्कृतिक कार्यक्रम मोर संगवानी (कूलभूषण चंद्राकर, डौंडीलोहारा) का भव्य प्रस्तुति होगी।
कार्यक्रम की तैयारी में आयोजन समिति के रतिराम साहू, अनिल जगवानी, नगर पालिका अध्यक्ष धनराज मध्यानी, पूर्व अध्यक्ष होरीलाल साहू, भाजपा नेता प्रसन्न शर्मा, जीत सिंग, सौरभ शर्मा, उमेश यादव, लोकनाथ सोनकर, रमेश तिवारी, मुकुंद मेश्राम, रामा यादव, मंगराज सोनकर, नागेन्द्र वर्मा, संजय साहू, राजा चावला, राकेश सोनकर, सौरभ सोनी आदि लगे हुए हैं।