गरियाबंद

नवापारा में पहली बार पहुंची ईडी के टीम, देर शाम तक चली कार्रवाई
21-Oct-2023 4:07 PM
नवापारा में पहली बार पहुंची ईडी के टीम, देर शाम तक चली कार्रवाई

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

नवापारा-राजिम, 21 अक्टूबर। नगर में शुक्रवार को प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम द्वारा सुबह से राइस मिलर्स के घर छापा मारी गई है। नवापारा नगर में पहली बार ईडी की टीम ने दबिश दी है। जानकारी के अनुसार शुक्रवार को ईडी के टीम ने प्रदेश के कोरबा, दुर्ग और रायपुर जिले में छापेमार कार्रवाई चल रही है। इस बात की आशंका जताई जा रही है कि चावल घोटाले को लेकर राइस मिलर्स और कारोबारियों घरों में यह रेड पड़ी है।

रायपुर जिले के गोबरा नवापारा शहर में सागरी राइस मिल एवं वैभव एग्रो के मालिक मुकेश अग्रवाल और वैभव अग्रवाल के घर पर सुबह 5-6 बजे के आसपास ईडी ने दबिश दी है। ईडी के अधिकारियों से संपर्क करने पर उनके द्वारा कोई भी जानकारी देने से मना कर दिया गया है। जानकारी के अनुसार नवापारा में 3-4 जगहों पर ईडी की टीम ने दबिश दी है, हालांकि इसकी पुष्टि नहीं हुई है।


अन्य पोस्ट